Friends, as we are aware, when we encounter someone, our initial gesture is a welcome or greeting. For instance, in the Hindu religion, we perform ‘namaskar,’ while Sikh brothers use ‘Sri Sat Sri Akal,’ and in the Muslim religion, they say ‘Walaikum Salam.’
All these aspects hold great significance for humanity.
दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं, जब दो व्यक्ति आपस में मिलते हैं, तो सबसे पहले हम एक दूसरे का अभिवादन करते हैं। सिख भाई ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं, हमारे मुसलमान भाई ‘अस्सलाम वालेकुम’ कहते हैं और हिंदू भाई ‘नमस्कार’ कहते हैं।
अभिवादन शिष्टाचार की पहली सीढ़ी है, यह क्रिया है जिसकी प्रतिक्रिया तुरंत होती है और दोनों व्यक्तियों को प्रसन्नता प्रदान करती है, साथ ही आगे की बातचीत के लिए एक सुखद वातावरण बनाती है। आज हम इसी के बारे में सीखेंगे कि अभिवादन कैसे करते हैं।
Manners & Greetings in English
अभिवादन और उसका समय (Greetings and their time)
- नमस्कार Good morning
- नमस्कार, मित्र Good morning, friends
- सदा प्रसन्न रहो A very good morning
- चरण वंदना गुरुदेव Good morning, sir
अभिवादन और उसका समय (Greetings and their time)
- नमस्कार Good morning
- नमस्कार, मित्र Good morning, friends
- सदा प्रसन्न रहो
दोपहर 12:00 बजे से संध्या के 5:00 बजे तक
- नमस्कार ` Good afternoon
- नमस्कार श्रीमान जी Good afternoon, sir
- प्रणाम पिता जी Good afternoon, father
- नमस्कार भैया जी Good afternoon, brother
- चरण वंदना गुरुजी Good afternoon, sir
- दीर्घायु हो Good afternoon
संध्या 5:00 बजे के बाद
- नमस्कार Good evening
- नमस्कार श्रीमान जी Good evening, Sir
- प्रणाम पिता जी Good evening, Father
- नमस्कार भैया जी Good evening, brother
- चरण वंदना गुरुजी Good evening, sir
- दीर्घायु हो Good evening
दिन में किसी समय या विदाई के समय
- अच्छा श्रीमान जी, अलविदा Good day to you, sir
- सुहाने सपने आए, प्रिय Sweet dream, darling
- अच्छा श्रीमान जी, शुभ रात्रि Good night,Sir
दिन या रात किसी समय
- अच्छा फिर मिलेंगे See you again
- अच्छा विदा मित्रों Goodbye, friends
- आपको भी विदा Bye, Bye
यदि आपका कोई सगा या मित्र जा रहा हो कहीं यात्रा पर तो उसे शुभकामनाएं दें
- भाग्य आपका साथ दे Wish you the best of luck.
- सबसे अच्छा भाग्य हो Best of luck
- आपकी यात्रा सुखदाई हो Wish you a happy journey
- चरण वंदना गुरुदेव Good morning, sir